News
नामांकन सम्बन्धी या अन्य जानकारी
उद्यमिता प्रबंधन संस्थान के अंतर्गत दी जाने वाली N.T.T प्रशिक्षण को पूर्ण करने के लिए तथा विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए निम्नलिखित तीन चरण बनाये गए है। पहला नामांकन दूसरा प्रशिक्षण एवं तीसरा परीक्षा एवं परिणाम। सभी केन्द्रो पर सीटों की संख्या मात्र 150 प्रति यूनिट है। नामांकन सम्बन्धी या अन्य जानकारी हेतु अपने नजदीकी केंद्र पर संपर्क करें।