चेतावनी नोटिस

उद्यमिता प्रबंधन संस्थान भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स के अंतर्गत कंपनी अधिनियम 2013 के अंतर्गत विधिवत निबंधन प्राप्त है तथा IPR एक्ट 1999 के तहत लाइसेंस प्राप्त संस्थान है जिसपर संस्थान अपना स्वामित्व एवं आधिपत्य रखता है। इस सन्दर्भ में यह चेतावनी दी जाती है की कुछ व्यक्तियों एवं संस्थाओ द्वारा "उद्यमिता" के नाम के आगे या पीछे कुछ शब्द जोड़कर धोखाघड़ी कर रहे है। अतः जन जाग्रति हेतु अगाह किया जाता है की वैसे लोगो से सावधान रहें । वैसे किसी भी व्यक्ति या संस्था से आप कोई लेन - देन करते है तो उद्यमिता प्रबंधन संस्थान इसका जिम्मेवार नहीं होगा । यदि आपको ऐसी कपटपूर्ण गतिविधि के बारे में पता चलता है तो आप निम्नलिखित पते पर हमसे संपर्क कर सकते है, वैसे लोगो पर विधि सम्मत कार्यवाई की जाएगी ।

 

नए वर्ष 2024 में उद्यमिता प्रबंधन संस्थान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुआ आपने नया वेबसाइट पोर्टल का शुरुआत किया है किसी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमें संपर्क कर सकते है। 9431028291/9430451700/6287282277

पुरानी वेबसाइट पोर्टल-https://udyamita.in/
नई वेबसाइट पोर्टल-https://udyamita.co

 

कार्यालय :

उद्यमिता प्रबंधन संस्थान – पटना :

ऑफिस नं - 19, 2nd फ्लोर, अमावां काम्प्लेक्स ठाकुरबाड़ी रोड, कदम कुआँ, पटना - 800003

PH : 09430451700, 9431028291, website : www.udyamita.in

3 STEPS OF STUDY

उद्यमिता प्रबंधन संस्थान के अंतर्गत दी जाने वाली N.T.T प्रशिक्षण को पूर्ण करने के लिए तथा विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए निम्नलिखित तीन चरण बनाये गए है, पहला नामांकन दूसरा प्रशिक्षण एवं तीसरा परीक्षा एवं परिणाम।

1. ADMISSION

  •  1. Admission के लिए अपने नजदीकी केन्द्र का चयन करें ।
  •  2. प्रॉस्पेक्टस एवं नामांकन फॉर्म प्राप्त करें ।
  •  3. आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स एवं फोटो जमा करें ।।
  •  4. फीस जमा करने का पावती प्राप्त करें ।
  •  5. नामांकन Confirm होने के बाद अपना Enrollnment No. एवं Registration No. अपने केंद्र से प्राप्त करें ।

2.Training

  •   1. नामांकन Confirm होने के बाद अपने केंद्र से ID,BOOK एवं Assignment प्राप्त करें ।
  •   2.केंद्र से पाठ्यक्रम के सिलेबस की जानकारी प्राप्त कर लें ।
  •   3.Theory एवं Practical क्लास के लिए बैच एवं समय की जानकारी प्राप्त कर लें ।
  •   4.नियमित रूप से Theory एवं Practical का क्लास अटेंड करें ।
  •   5.घर पर अपना Assignment तैयार करें, समझ नहीं आने पर केंद्र व टीचर से संपर्क करें ।

3.EXAM & RESULT

  •   1.कोर्स प्रशिक्षण पूर्ण हो जाने के बाद वार्षिक परीक्षा हेतु एग्जाम नोटिस के बाद एग्जाम फॉर्म भरें।
  •   2.Admit Card प्राप्त करें ।
  •   3. Counselling क्लास आवश्यक रूप से Join करें ।
  •   4.Schedule के हिसाब से सभी Theory एवं Practical का एग्जाम अटेंड करें ।
  •   5.परीक्षा परिणाम घोषणा एवं प्रमाणपत्र वितरण ।

धन्यवाद और आभार

 

माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा किसी भी देश को विकास की गति देने में उसकी युवा पीढ़ी और युवा ऊर्जा इसकी बहुत बड़ी भूमिका होती है। इसके लिए ऐसे शिक्षको की जरुरत है जो बच्चो को Fun Learning, Playfull Learning, Activity based learning और Discovery based Learning Environment दे। जिससे बच्चों के मन उसका मस्तिष्क वैज्ञानिक व तार्किक तरीका से सोचना शरू करे, उसमे Mathematical thinking और scientific temperament विकसित हो । माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को भारत को गौरव प्रदान करने व शौर्य को बढाने के लिए उद्यमिता प्रबंधन संस्थान - निर्देशक एवं टीम आपका हार्दिक आभार, व्यक्त करता है।

आदरणीय बिहार के मुख्य मंत्री श्री नितीश कुमार जी का बिहार के प्रति निष्ठा व कार्य खास कर युवाओ को प्रशिक्षित करने व रोजगार के नए अवसर पैदा करने का कार्य किया । आपने खास कर बिहार में महिलाओ की दयनीय अवस्था को सुधारा महिलाओ को कई विभागों में आरक्षण दिया , नए -नए स्किम लाए, युवा - युवती को उद्यमी बनाने के लिए पहल की, आज आपके प्रयास से युवा - युवती कदम से कदम मिलकर बिहार को एक नया आयाम दे रहे है । आपके इस उज्वल कार्यो के लिए - उद्यमिता प्रबंधन संसथान - निर्देशक एवं टीम आपका हार्दिक आभार व्यक्त करता है।

Success Stories

"Our students have secured jobs in leading schools across the Country."

FAQ

Q.1.उद्यमिता के अंतर्गत इस N.T.T. कोर्स के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

उत्तर:- यह कोर्स सभी अभ्यार्थीयो के लिए है चाहे वो छात्र हो या छात्रा हो | शिशु शिक्षा एवं बाल विकाश स्कूल संबंधित मैनेजमेंट नई मेथड ऑफ़ टीचिंग आदि के विषयो में कौशल वृद्धि के इक्छुक आवेदन कर सकती हैं।

Q.2.इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

उत्तर:- इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम योग्यता -प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु हाई स्कूल / 10 वी / समकक्ष एवं द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु इंटरमीडिएट / 12 वी / समकक्ष योग्यता चाहिए ।

Q3. केन्द्रो पर N.T.T प्रशिक्षण के लिए सीटों की संख्या कितनी है ?

उत्तर:- सभी केन्द्रो पर सीटों की संख्या मात्र 150 प्रति यूनिट है। नामांकन सम्बन्धी या अन्य जानकारी हेतु अपने नजदीकी केंद्र पर संपर्क करें।

 

Testimonials

Association & Accreditation

Programme is associated with SSGI Regd. By Govt. of NCT of Delhi

Shiv Sharda Group of Institution is one of the prominent name in the field of education and Teacher's Training. It has establish itshelf as a high quality education provider with prime focus on holistic learning and imbibing competitive ablities in trainees.The organisation is registered by Govt of NCT Delhi Registration Number-1060.