Q.1.उद्यमिता के अंतर्गत इस N.T.T. कोर्स के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
उत्तर:- यह कोर्स सभी अभ्यार्थीयो के लिए है चाहे वो छात्र हो या छात्रा हो | शिशु शिक्षा एवं बाल विकाश स्कूल संबंधित मैनेजमेंट नई मेथड ऑफ़ टीचिंग आदि के विषयो में कौशल वृद्धि के इक्छुक आवेदन कर सकती हैं।
Q.2.इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?
उत्तर:- इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम योग्यता -प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु हाई स्कूल / 10 वी / समकक्ष एवं द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु इंटरमीडिएट / 12 वी / समकक्ष योग्यता चाहिए ।
Q3. एक बेहतर शिक्षक बनने में यह कोर्स कैसे मदद कर सकता है ?
उत्तर:- छोटे बच्चों को पढ़ाना एक चुनौतीपूर्ण काम है और कई इच्छुक शिक्षक इस चुनौती को उठाने के लिए तैयार हैं। लेकिन बच्चों में समग्र विकास लाने के लिए आवश्यक कौशल की कमी के कारण वो अपना योगदान नहीं दे पातीं हैं। उसी कमी को पूरा करने के लिए अनुभवी शिक्षाविदों द्वारा इस कोर्स को तैयार करने की पहल की है जिसमे सम्पूर्ण थ्योरी एवं प्रैक्टिकल का कांसेप्ट दिया गया है । जिसे करने के बाद आप बच्चो में नेतृत्व विकाश एवं सृजनात्मकता के विकाश के लिए निपुण शिक्षिका बन सकें, कक्षा संपादन एवं विद्यालय संचालन की गुणवत्ता में सुधार ला सकें एवं विषयो को सुलभ एवं रुचिगर बना कर बच्चो को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान कर सकें।
Q4. केन्द्रो पर N.T.T प्रशिक्षण के लिए सीटों की संख्या कितनी है ?
उत्तर:- सभी केन्द्रो पर सीटों की संख्या मात्र 150 प्रति यूनिट है। नामांकन सम्बन्धी या अन्य जानकारी हेतु अपने नजदीकी केंद्र पर संपर्क करें।
Q 5.N.T.T प्रशिक्षण नामांकन के बाद कोर्स की चरण व प्रकिर्यो को बताए ।
उत्तर:- उद्यमिता प्रबंधन संस्थान के अंतर्गत दी जाने वाली N.T.T प्रशिक्षण को पूर्ण करने के लिए तथा विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए निम्नलिखित तीन चरण बनाये गए है। पहला नामांकन दूसरा प्रशिक्षण एवं तीसरा परीक्षा एवं परिणाम।
Q6. इस कोर्स के क्या फायदे है ? कोर्स के बाद करियर या जॉब की क्या संभावनाए है ?
उत्तर:- नर्सरी टीचर ट्रेनिंग ख़ासकर महिलाओ के लिए आज एक पॉपुलर कोर्स बन चुका है । इस कोर्स के बाद करियर की असीम संभावनाए है विगत एक दशक से प्री-प्राइमरी विद्यालयो की संख्या में काफ़ी प्रोनति हुई है और निरंतर इसका विस्तार हो ही रहा हैं पहले यह शहरों एवं महानगरो तक ही सीमित था लेकिन अब गॉव-कस्बो मे भी इसका तेज़ी से मांग बढ़ रहा है। उद्यमिता प्रबंधन संस्थान अथवा हमारे सहयोगी संस्थान शिव शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन से निकले छात्र भारत के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों एवं संस्थानों में शिक्षक, प्रिंसिपल, Voice प्रिंसिपल , हेड मिस्ट्रेस , E-learning फैकल्टी, Tutor , करिकुलम प्लानर, सेंटर हेड, एकेडेमिक काउंसेलर , सुपरवाइजर इत्यादि के रूप में कार्यरत है । यहाँ से उत्तीर्ण बहुत सारे विद्यार्थियों ने तो खुद की विद्यालय खोल कर स्वयं उद्यमी बन कर आत्मनिर्भर भी हो रही है । अतः इस कोर्स के बाद विभिन्न करियर स्कोप है यह कोर्स रोजगार एवं स्वरोजगार दोनों की दृष्टि से बेहतर है।
Q7. इस कोर्स का सत्र क्या है और इसका Exam कब होगा ?
उत्तर:- इस कोर्स में नामांकन सत्र June/2021 - 22 के लिए लिया जा रहा है जिसका परीक्षा जून 2022 में प्रथम वर्ष होगा एवं दूसरे वर्ष जून 2023 में होगा । कोर्स पूरा होने के बाद सभी विधार्थियो को संस्थान से प्रमाणित अंक-पत्र (Mark Sheet) एवं प्रमाणपत्र (Certificate) प्राप्त होगा।