HOW TO APPLY STEP WISE /आवेदन कैसे करें कदम वार

Instructions to fill the Admission Form

 

उद्यमिता के अंतर्गत दी जाने वाली एक वर्षीय एवं दो वर्षीय NTT प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आधुनिक एवं नई शिक्षा तकनीक पर आधारित है, शहरीकरण एवं महिलाओ की शिक्षा अनुपात में बढ़ोतरी से सम्पूर्ण देश में प्री- प्राइमरी एवं नर्सरी शिक्षण का प्रसार एवं महत्त्व दोनों अप्रत्यशीत्त रूप से वृद्धि हुई है ।

उद्यमिता के अंतर्गत दी जाने वाली NTT प्रशिक्षण पुरे बिहार में कई केन्द्रो पर एडमिशन प्रारम्भ है एवं कुछ केन्द्रो पर बंद हो चुके है। सभी केन्द्रो पर सीटों की संख्या मात्र 150 प्रति यूनिट है। नामांकन सम्बन्धी या अन्य जानकारी हेतु अपने नजदीकी केंद्र पर संपर्क करें।

    1. Admission के लिए अपने नजदीकी केन्द्र का चयन करें

    2.  प्रॉस्पेक्टस एवं नामांकन फॉर्म प्राप्त करें

    3.  आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स एवं फोटो जमा करें

    4.  फीस जमा करने का पावती प्राप्त करें

    5.  नामांकन Confirm होने के बाद अपना Enrollnment No. एवं Registration No. अपने केंद्र से प्राप्त   

     करें

 

आवेदन प्रक्रिया

·         आवेदक उद्यमिता प्रबंधन संस्थान द्वारा प्रमाणित केन्द्र से 450 /- (चार सौ पचास रुपये मात्र) जमा करके प्रॉस्पेक्टस एवं आवेदन फॉर्म हाथो हाथ प्राप्त कर सकते है ।  आवेदन पत्र को साफ - साफ भर कर मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के मार्कशीट के फोटो कॉपी, आधार कार्ड तथा चार नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन  फोटो के साथ जमा करेंगे एक अभ्यर्थी एक ही आवेदन दे सकते  है, त्रुटिपूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

कोर्स शुल्क

दो वर्षीय NTT कोर्स के लिए कुल फ़ीस 20,000 /- ( बिस हजार रुपये ) है । जिसमे प्रथम वर्ष में 10000 /- (दस हजार) एवं द्वितीय वर्ष में 10,000 /- (दस हजार)  रुपये शैक्षिक शुल्क के रूप में देय होगा । प्रवेश शुल्क प्रति वर्ष 2000 /- (दो हजार) मात्र देय होगा।


पाठ्य - पठान सामग्रीः

प्रशिक्षण की गुणवत्ता के लिए पाठ्यक्रम के अनुरूप निम्न पाठ्य पुस्तके उद्यमिता प्रबंधन संस्थान निशुल्क मुहैया कराएगी ।

1.       सभी थ्योरी विषय के लिए किताब 

2.       असाइनमेंट

3.       सिलेबस

4.       स्टूडेंट ID कार्ड