How To Apply For admission

 

Welcome to Admission Portal
-Apply Before End Date of APPLICATION-

 

         उद्यमिता प्रबंधन संस्थान
  उद्यमिता के अंतर्गत दी जाने वाली NTT प्रशिक्षण के बारे में :-

   उद्यमिता प्रबंधन संस्थान के द्वारा संचालित सभी उद्यमी योजनाए तथा उद्यमिता प्रोग्राम को बढ़ाने एवं 
   कौशल सृजन योजना के सहभागी सभी केंद्र संचालको, अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओ को धन्यवाद  एवं 
   हार्दिक
शुभकामनाएं I

     1. उद्यमिता के अंतर्गत दी जाने वाली एक वर्षीय एवं दो वर्षीय NTT प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आधुनिक एवं नई
         शिक्षा तकनीक पर आधारित है, शहरीकरण एवं महिलाओ की शिक्षा अनुपात में बढ़ोतरी से सम्पूर्ण देश
         में प्री- प्राइमरी एवं नर्सरी शिक्षण का प्रसार एवं महत्त्व दोनों अप्रत्यशीत्त रूप से वृद्धि हुई है ।
     
2. बालक के मनोविज्ञान को समझते हुए शिक्षण की व्यवस्था करना तथा उसकी अधिगम सम्बन्धी     
         कठिनाइयों को दूर करना  उद्यमिता प्रबंधन संस्थान 
का लक्ष्य है ।
      3. छात्र-छात्राओ के प्रशिक्षण में प्रवीणता हेतु थ्योरी - प्रैक्टिकल पात्र में पूर्णता के साथ साथ उद्यमिता
         प्रबंधन संस्थान द्वारा दिया गया असाइनमेंट भी करना आवश्यक है ।
     
4. उद्यमिता प्रबंधन संस्थान की सोच आज के युग में बालक को शिक्षा का केंद्र , बाल केंद्रित पाठ्यक्रम -      
         बालकों की आवश्यकताओं, योग्यताओं, क्षमताओं, मानसिक स्तर, प्रकृति एवं  रूचि के अनुसार
         पाठ्यचर्या का निर्माण की जाए ।
      
5. बाल केंद्रित पाठ्यक्रम का महत्व या लाभ :
      
(1) पाठ्यक्रम का निर्माण मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों के अनुसार किया जाता है I
      
(2)  यह पाठ्यक्रम बालक की आवश्यकताओं के साथ-साथ उसके जीवन से भी संबंधित होती है I
       (3) यह  पाठ्यक्रम बालक के सर्वांगीण विकास को बल देती है I
      
(4)  यह पाठ्यक्रम लचीली है अर्थात बदली हुई परिस्थितियों के अनुसार पाठ्यक्रम में परिवर्तन करना   
              सरल एवं संभव है I
       
(5) इस पाठ्यक्रम में समस्त ज्ञान का समन्वय संभव होता है जिसमें शिक्षा शिक्षार्थवादी एवं उपयोगी बन
              जाती है I
       
(6) इस पाठ्यक्रम में सैद्धांतिक पक्ष के साथ-साथ व्यावहारिक पक्ष को भी महत्व दिया जाता है ।

आवेदन प्रक्रिया

·          आवेदक उद्यमिता प्रबंधन संस्थान द्वारा प्रमाणित केन्द्रो से 450 /- (चार सौ पचास रुपये मात्र) जमा करके प्रॉस्पेक्टस एवं आवेदन फॉर्म हाथो हाथ प्राप्त कर सकते है । आवेदन पत्र को साफ - साफ भर कर मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के मार्कशीट के फोटो कॉपी तथा चार नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन  फोटो के साथ जमा करेंगे एक अभ्यर्थी एक ही आवेदन दे सकते है, त्रुटिपूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

पाठ्य - पठान सामग्रीः

प्रशिक्षण की गुणवत्ता के लिए पाठ्यक्रम के अनुरूप निम्न पाठ्य पुस्तके उद्यमिता प्रबंधन संस्थान निशुल्क मुहैया कराएगी ।

1.       सभी थ्योरी विषय के लिए किताब 

2.       असाइनमेंट

3.       सिलेबस

4.       स्टूडेंट ID कार्ड